Site icon Pratap Today News

लॉकडाउन के चलते एडवोकेट भुवनेश अग्रवाल ने जनता के लिए दी महत्वपूर्ण जानकारी

 

 

अलीगढ़ लॉकडाउन के चलते एडवोकेट भुवनेश अग्रवाल माँ सरस्वती साँस्कृतिक क्लब नौरंगाबाद के मीडिया प्रभारी ने प्रताप टुडे न्यूज़ से खास बातचीत करते हुए बताया कि मैं बताना चाहता हूं जीवन में खुश रहने के दो उपाय जिस व्यक्ति ने समय और पैसे का सदुपयोग कर लिया वह कभी जीवन में हार नहीं सकता आज हमारे पास समय अधिक और पैसे कम हैं । मैं घर से ही ऑफिस का कार्य करते हुए समय का सदुपयोग और दूसरा कम पैसों में भी खुश रहने का प्रयास कर रहा हूं । मेरा मानना है पृथ्वी गोल है हर सुख के बाद दुख और हर दुख के बाद सुख अवश्य आता है । इसलिए घबराएं नहीं घर पर रहें सुरक्षित रहें खुश रहें ।

 

 

अलीगढ़ से संवाददाता
अक्षय कुमार गुप्ता
Exit mobile version