Site icon Pratap Today News

पिज़्ज़ा डिलीवरी करने वाले को कोरोना वायरस पॉजिटिव मिला जिसके चलते उसके साथ के 17 लोग भी आए चपटे में 72 घरों मे किया था पिज़्ज़ा डिलीवर

 

 

देश की राजधानी दिल्ली के साउथ दिल्ली में एक पिज्जा डिलीवरी करने वाला शख्स हुआ कोरोना वायरस से संक्रमित उस पिज्जा डिलीवरी बॉय की वजह से करीब 72 परिवारों को सतर्कता बररते हुए करवाया गया है क्वारन्टीन साउथ दिल्ली के हौजखास सहित मालवीय नगर के रहने वाले 72 परिवारों को किया गया है क्वारन्टीन दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक ये डिलीवरी बॉय डायलिसिस करवाने गया था अस्पताल उसी वक्त ये हुआ था संक्रमित। साउथ दिल्ली पुलिस उस संक्रमित डिलीवरी बॉय के बयान के मुताविक तमाम डिलीवरी पॉइंट का ले चुकी है डेटा। और साथ ही उसके साथ काम करने वाले 17 लोगों की भी जांच की जा रही है ।

 

 

दिल्ली से सह सम्पादक
सलाहउद्दीन अयूबी
Exit mobile version