Site icon Pratap Today News

महिलाएं मास्क बना निभा रही हैं कोरोना योद्धा की भूमिका

अलीगढ़ में लोधा ब्लाक के गांव मईनाथ में एनआरएलएम उपायुक्त जनार्दन प्रसाद यादव के निर्देशानुसार स्वयं सहायता समूह की सदस्य संगीता राजपूत मास्क बना निभा रही हैं कोरोना योद्धा की भूमिका मोहम्मद असलम डीएमएम नॉन फार्म लाइवलीहुड ने बताया कि शासन के आदेश अनुसार जिले में जरूरतमंद व्यक्ति को एक मास्क देने की तर्ज पर अलीगढ़ में करीब 56000 मास्क बनाने का लक्ष्य स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को मिला है अभी लगभग 30000 मास्क की आपूर्ति जिले पर हो चुकी है प्रशासन के द्वारा खादी एवं ग्रामोद्योग से करीब 7000 मीटर कपड़ा महिला समूह को उपलब्ध करवाया गया है जिससे कि 1794 समूह के सदस्य काम कर रही हैं प्रशासन द्वारा महिलाओं को एक मास्क बनाने की कीमत ₹4 रखी गई है संगीता राजपूत ने यह भी बताया कि मास्क बनाते हुए हम महिलाएं पूरी सुरक्षा एवं सावधानी का भी ध्यान रख रहे हैं समय-समय पर सिलाई मशीन को सैनिटाइज भी करवा रहे हैं ।

 

 

 

अलीगढ़ से उप
संपादक शशि गुप्ता
Exit mobile version