Site icon Pratap Today News

कल से 5 किलो प्रति यूनिट की दर से निशुल्क चावल का होगा वितरण

 

 

राशन की दुकानों पर सोशल डिस्टेंस का हो पालन-डीएम

 

 

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में राशन डीलर द्वारा कल होने वाले वितरण की तैयारी हुई शुरू आयुक्त महोदय खाद्य एवं रसद विभाग लखनऊ के आदेश के क्रम में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत 3 माह माह अप्रैल से जून तक प्रति यूनिट 5 किलोग्राम की दर से कार्ड धारकों को निशुल्क वितरण हेतु आवंटन जारी किया गया है। कोरोना वायरस महामारी संक्रामक है तथा एक मनुष्य दूसरे मनुष्य में संचारित होती है ऐसे में यह आवश्यक है कि खाद्यान्न के वितरण के समय राशन की दुकान पर भीड़ भाड़ न हो इसके लिए सोशल डिस्टेंसिंग उचित दूरी कम से कम 1 मीटर का प्रत्येक स्तर पर अनुपालन करने हेतु कार्ड धारकों, उचित दर विक्रेताओं की दुकानों पर पर्यवेक्षण अधिकारी/ नोडल अधिकारी/ संबंधित उप जिलाधिकारी द्वारा नामित किए गए हैं। इस संबंध में डीएम चंद्र भूषण सिंह ने पत्र जारी करते हुए निर्देश दिए हैं कि सभी नोडल अधिकारी एफपीएस पर मौजूद रहेंगे तथा बेसिक शिक्षा अधिकारी सभी एफपीएस पर अध्यापकों की मौजूदगी निर्धारित करेंगे।

अलीगढ़ से उप
संपादक शशि गुप्ता
Exit mobile version