उत्तर प्रदेशं (अलीगढ़)विधान के रचयिता डॉ बी आर अंबेडकर जी की 129 वीं जयंती पर घी के दीपक जला कर घर पर उनकी जयंती मनाई। संघ के स्वयंसेवक एवं हिंदू जागरण मंच के महानगर महामंत्री युवा वाहिनी पत्थर बाजार निवासी शिव कुमार का कहना है कि हर साल डॉ बी आर अंबेडकर जी का मेला भव्य तरीके से हमारे पत्थर बाजार के आगे से होकर निकलता है जिसका हम पूरे परिवार के साथ पुष्प बर्षा कर मेले का स्वागत अभिनंदन करते हैं लेकिन आज इस महामारी कोरोनावायरस की वजह से सभी कार्यक्रम त्योहार मेला रद्द कर दिए गए हैं इसलिए अपने घर पर घी के दीपक जला कर डॉक्टर बी आर अंबेडकर बाबा साहब की 129 वी जयंती परिवार सहित मनाई। इसमें मुख्य रूप से मौजूद शिवकुमार, योगेश गौतम, चंचल गौतम,शशांक, प्रियंका, हनी गौतम, हिमांशी गौतम, सुनीता आदि मौजूद रहे।