Site icon Pratap Today News

कांग्रेस पार्टी से उपर उठकर इंसानियत और मानवता को ही सबसे बड़ा धर्म माना है अजमेर की इन्द्रा सुनिया ने

 

राजस्थान (भीलवाड़ा) एक ओर जहां पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है तो वही दूसरी तरफ कुछ लोग मानवता और इंसानियत को ही सबसे बड़ा धर्म मानते हुए कुछ लोग पार्टी से उपर उठकर इंसानियत की मिसाल पेश कर रहे हैं। इसी श्रेणी में अजमेर की इन्द्रा सुनिया जो शहर की महिला कांग्रेस पार्टी की महासचिव हैं। जो कांग्रेस पार्टी के इतने बड़े पद से ज्यादा वो इस समय मानवता को ज्यादा महत्व दे रही है। जिन्होंने पुष्कर विधानसभा के 41 नंबर वार्ड में करीब 125 अति जरुरतमंदों को राहत सामग्री वितरित की है। इन्द्रा सुनिया ने इस संवाददाता भैरू सिंह राठौड़ को बताया कि वर्तमान में पार्टी से उपर उठकर बिना भेदभाव के जनसेवा करनी है। उन्होंने भीमराव अम्बेडकर की 129 वी जन्म जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित करके गरीब परिवारों में आटे के कट्टों का वितरण किया गया। इन्द्रा सुनिया ने बताया कि भविष्य में भी ये जनहित के कार्य बिना भेदभाव के जारी रहेंगे। इस अवसर पर जनसेवक सुनील कुमार धानका (कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी), डाॅ. लक्ष्मीकांत आर्य, चन्द्रेश सुनिया, लाॅरेन्स चार्ली आदि टीम के सदस्य उपस्थित थे।

 

 

 

 

  राजस्थान भीलवाड़ा से
ब्यूरो चीफ भैरू सिंह राठौर
Exit mobile version