Site icon Pratap Today News

वेबस पशु पक्षियों को भी करायें भोजन ईश्वर की पूजा के समान मिलेगा फल

 

 

अलीगढ़ लॉकडाउन से पहले की दिनचर्या में जीव जन्तुओं को जो पेट भरने के लिए जो भोजन मिल जाया करता था,वो अब नाम मात्र भर रह गया है। बजह साफ है, न मंदिर खुल रहे न बाजार। जहां पहले बंदर,कबूतरों, चिड़ियाओं ,गाय व कुत्तों को पशु प्रेमी भोजन- चारा डाल दिया करते थे। वो अब लगभग बंद है, वेबस पशु पक्षी भूखे ही रहने को मजबूर नज़र आ रहे हैं। इन बातों पर लोगों का ध्यान देने की अपील करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता व पीपुल फ़ॉर एनिमल(संस्था) ,दिल्ली (संस्थापक- श्रीमती मेनका गांधी) के आजीवन सदस्य पंकज धीरज ने कहा है कि सभी नागरिक अपने घरों के बाहर ही ऐसे वेबस पशु पक्षियों को अवश्य ही थोड़ा थोड़ा भोजन,सब्जी या खाद्य सामग्री अवश्य खिलाये। ऐसा करने से मनुष्य को ईश्वर सेवा का फल मिलता है। सोमवार को पंकज धीरज ने खेरेश्वर मंदिर पर ऐसे ही भूखे बंदरों को केले व अनाज खिलाया।

 

 

   अलीगढ़ से उप
संपादक शशि गुप्ता
Exit mobile version