उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में कोरोना महामारी के बचाव मे जो भी बन्धुगण (डाक्टर्स,पुलिस,सफाईकर्मियो व समाजसेवी)लोगो की सेवा मे लगे हुये है प्रधानमन्त्री जी की प्रेरणा से उन सभी बन्धुओ को सम्मान दिया जा रहा है आज इस क्रम मे सोसायटी द्वारा पुलिस के लोगो को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया. सभी पुलिस के लोगो को सोसायटी के सचिव गौरव गुप्ता, युवा सदस्य यश वार्ष्णेय ने सम्मानित किया और उनकी सेवाओ के लिये उनको धन्यवाद दिया.अलीगढ़ में सम और विषम जब से लागू हुआ है, हमारी पुलिस प्रशासन बहुत ही बढ़िया काम कर रही है शहर में।।।जो भी लोग इस नियम का उल्लंघन करते नज़र आ रहे है, उनको तुरंत सजा दी जा रही है उनकी गाड़ी का चालान काटके।। मोदी जी द्वारा चलाये गए इस अभियान को सब लोगों ने दिल से अपनाया है ये है हमारे अलीगढ़ की पुलिस प्रशासन।जो अपना काम बहुत अच्छी तरीके से काम कर रही है। salut इनके लिए।