Site icon Pratap Today News

एरा मेडिकल कॉलेज की सराहनीय पहल कोरोना वायरस से डॉक्टर और चिकित्सा कर्मियों को बचाने के लिए तैयार किया डॉक्टर बूथ एरा विश्वविधालय ने एरा मेडिकल डिवाइस

 

 

 

उत्तर प्रदेश लखनऊ स्थित एरा मेडिकल कॉलेज की सराहनीय पहल कोरोना वायरस से डॉक्टर और चिकित्सा कर्मियों को बचाने के लिए तैयार किया डॉक्टर बूथ। एरा विश्वविधालय ने एरा मेडिकल डिवाइस एंड सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के साथ मिलकर तैयार किया यह अत्याधुनिक डॉक्टर बूथ। VR secure बूथ की मदद से डॉक्टर मरीज़ के सीधे संपर्क के बिना कर सकता है उसकी जांच। एरा एजुकेशनल ट्रस्ट आज करेगा kgmu को भेंट। इस बूथ से होगी ppe किट की बचत। वाताआनुकूलित इस बूथ से मरीज और डॉक्टर दोनों का होगा संक्रमण से बचाव। बूथ में मरीज के स्वास्थ की जांच और सैंपल कलेक्शन की है व्यवस्था। आज एरा एजुकेशनल ट्रस्ट करेगा kgmu को भेंट। एरा एजुकेशनल ट्रस्ट जल्द करेगा प्रदेश के सभी 24 सरकारी मेडिकल कॉलेजों को बूथ भेंट। अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है बूथ। बूथ में आला, वार्ता के लिए माइक, सैंपल प्लेट , यूवी लाइट जैसी सुविधा है मौजूद। देश मे बना इस तरह का पहला बूथ।

उत्तर प्रदेश ब्यूरो
चीफ नीरज जैन
Exit mobile version