Site icon Pratap Today News

शहर में सड़क पर घूम रहे भूख प्यास के कारण बन्दरों की हो रही मृत्यु

 

 

(अर्धमरे बंदर को गले में डोरी डाल कर कुछ असामाजिक तत्वों ने घसीटा)

अलीगढ़ देश में चल रहे लॉक डाउन के चलते शहर में छतों व पेड़ों में घूमने वाले जानवर बंदर अब सड़कों पर घूमने के लिए मजबूर हो गए हैं ऐसे ही आज एक बंदर मुझे उस दिशा में प्राप्त हुआ कि बंदर सराय हकीम बाराद्वारी महावीर गंज में सड़कों पर आए दिन तमाम घूम रहे हैं और इधर उधर अपने खाने की तलाश में एक बंदर ने कुछ ऐसी जहरीली चीज खा ली जिसके कारण उस बंदर की मृत्यु हो गई। जहरीली चीज खाने के बाद बंदर अर्ध मरा हुआ पडा था यह घटना उस बाजार स्थित फफाले क्षेत्र की है वहां कुछ असामाजिक लोगों ने उस अर्धमरे बंदर को उसके गले में डोरी डाल कर उसको सड़क पर खींच कर लाये उसके साथ खूब खींचतान की यह बात वहां के निवासियों ने बताया। खींचतान करने पर उस बंदर की मृत्यु हो गई थी। बाद में सूचना मिली तो विशाल देशभक्त, हर्षद हिन्दू , विशाल वार्ष्णेय अशोक नगर, हेमंत अशोक नगर और जुबिन वार्ष्णेय भैया कन्वरी गंज की मदद से उस बन्दर का पूर्ण क्रियाकलाप के साथ अंतिम संस्कार नगर निगम बाराद्वारी पर किया गया। हर्षद हिंदू का कहना है कि नगर निगम को शहर में भटक रहे गाय बंदरों जानवरों की दाना पानी की व्यवस्था करनी चाहिए।

 

 

 

 

अलीगढ़ से संवाददाता
अक्षय कुमार गुप्ता
Exit mobile version