Site icon Pratap Today News

अखिल भारतीय कांग्रेस कमैटी के राष्ट्रीय सचिव विवेक बंसल पूर्व विधायक खाद्य सामग्री व खाने के पैकेट हो या मास्क लगातार वितरण कर रहे हैं

उत्तर प्रदेश के (अलीगढ़) में कोरोना वायरस से चल रहे सामाजिक संघर्ष में अखिल भारतीय कांग्रेस कमैटी के राष्ट्रीय सचिव विवेक बंसल पूर्व विधायक भी लगातार काफ़ी सक्रिय योगदान कर रहे हैं चाहे वो खाद्य सामग्री वितरण हो चाहे खाने के पैकेट हो या मास्क वितरण हों इन सभी कार्यों में वे काफ़ी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं इसी कार्यक्रम में विवेक बंसल ने आजसे सैनिटीनाईज़ेशन के कार्ये को भी जोड़ दिया है इसी क्रम में आज उन्होंने रामघाट रोड स्थित किशनपुर क्षेत्र और बेगपुर मोहल्लों व ताज हॉस्पिटल में स्वयं अपने संसाधनों से सैनिटीनाईज़ेशन का कार्य किया व इन क्षेत्रों में मास्क भी वितरण किये, तथा विष्णुपुरी क्षेत्र में वरुण हास्पिटल आसपास डा0 भार्गव जी के साथ खाद्य सामग्री भी वितरित की। इस अवसर पर विवेक बंसल ने कहा कि इस कार्ये को में और भी बड़े स्तर पर करने के लिये प्रयत्नशील हूँ । इस अवसर पर उनके सहयोगियों में पार्षद बिजेंद्र सिंह बघेल,डा0 संजय भार्गव, डा0 नजमुद्दीन अंसारी, हरीश सैनी,गौरव गुप्ता, सागर सिंह तोमर, पिंकू बघेल, इरशाद अहमद,नन्नू मलिक,हाजी फ़कीर मोहम्मद,डोरीलाल हितेषी,चित्रवीर सिंह चिंटू, गंगाप्रसाद जी,मुन्नालाल कश्यप, आदि उपस्थित थे ।

  अलीगढ़ से उप
संपादक शशि गुप्ता
Exit mobile version