Site icon Pratap Today News

पूर्व मेयेर आशुतोष वार्ष्णेय ने अपने घर पर ही सह परिवार श्री अक्रूर जी महाराज की जयंती मनाई

 

उत्तर प्रदेश (अलीगढ़) लाॅकडाउन का नगर आयुक्त ने उठाया पूरा फायदा। तंग बस्तियों में नालों की युद्धस्तर पर हो रही सफाई। 1600 किलोमीटर सड़के हुयी सैनेटाइज़। लाॅक डाउन का ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाने की नगर आयुक्त की अपील। सराय रहमान और भुजपुरा नाले की सफाई पूर्ण होगी रिकोर्ड समय में-नगर आयुक्त। एक दिन में होगी 780 नालियों की तलीझाड सफाई। नगर आयुक्त ने नाला सफाई का किया निरीक्षण। मुस्तैद रहा फैज मस्जिद शाहजमाल में नगर निगम।वर्तमान कोरोना वायरस की रोकथाम के लिये लगाये लाॅकडाउन का नगर आयुक्त सत्य प्रकाष पटेल ने बखुबी फायदा उठाया है जहाॅ आम दिनों में तंग गलियों की नालियाॅ व नाले साफ होने करने में अनेकों कठिनायों का सामना करना पड़ता था वही लाॅक डाउन में नगर आयुक्त ने सराय रहमान और भुजपुरा षराब के ठेके नाले की सफाई का कार्य निर्धारित समय से पूर्व शुरू करा दिया है और आने वाले कुछ ही दिनों में दोनों नाले रिकोर्ड समय में साफ भी हो जायेगें। आम दिनों में जहाॅ नगर निगम नालियों पर अतिक्रमण धकेल व स्थानीय लोगों के कारण नालियों की तलीझाड सफाई कराने में कठिनाइ आ रही थी वही नगर आयुक्त ने लाॅक डाउन का लाभ लेते हुये सभी स्वच्छता वार्डो में एक दिन में 780 नालियों की तलीझाड सफाई कराने का लक्ष्य बनाया है। नगर आयुक्त ने बताया कि जनता कफ्र्यू से अब तक 3383 क्षेत्रों को सैनेटाइज़ किया गया है जिसमें नगरीय क्षेत्र की 1600 किलोमीटर सड़कों को

सैनेटाइज़ किया गया है इसके साथ-साथ 345 सार्वजनिक स्थल, 185 बाजार, 131 पार्क, 217 शौचालय, 146 सब्जी मार्केट, 157 अस्पताल, 14 सरकारी भवन, 142 बैंक, 241 चैकी व थाने, 67 तालाब व पोखर, 80 पेट्रोल पम्प, 44 आरडब्लूए, 6 डिवाइडर, 1129 मोहल्ले, 62 पैथाॅलाॅजी, 245 धार्मिक स्थल, 76 शैल्टर होम सैनेटाइजड किया गया है। इस पूर्व नगर आयुक्त ने मालगोदाम, रेलवे रोड, आगरा रोड, सासनीगेट, भुजपुरा बाईपास, नई बस्ती, सराय रहमान सराय लवरिया क्षेंत्रो में नाला सफाई कार्य का भौतिक सत्यापन किया। उन्होनें कहा कि लाॅक डाउन की अवधि नगर निगम के लिये अत्यन्त महत्वपूर्ण है लाॅक डाउन के होने से सफाई और नाला सफाई कार्य युद्धस्तर पर बड़ी सुगमता के साथ किया जा रहा है

 

 

 

 

अलीगढ़ से संवाददाता
अक्षय कुमार गुप्ता
Exit mobile version