उत्तर प्रदेश (अलीगढ़) कोरोना वायरस के चलते भारत के प्रधानमंत्री ने जिस तरीके से लॉकडाउन किया है और सभी से सोशल डिस्टेंस का पालन को लेकर आदेश हुआ है जिसका पुलिस रात दिन लोगों को समझा रही है और सभी लोगों से बिनती कर रही है कि एक जगह इकट्ठा ना हो पर लोग हैं कि समझने का नाम नहीं ले रहे जिसकी चलते बीते कुछ दिन पहले इकट्ठा हो कर मस्जिद में नमाज पढने की सूचना जब पुलिस को मिली तो पुलिस मौके पर पहुंच गई जिसके बाद लोगो को समझाने का प्रयास कर रही पुलिस पर कुछ नमाजियों की आड़ में दंगाइयों ने अपनी अपनी छतों और गलियों से पुलिस पर गाली गलोच करते हुए ईट पत्थरों से पुलिस पर हमला कर दिया और सभी पुलिस कर्मियों को धमकी भी देने लगे प्रताप टुडे न्यूज़ से खास बातचीत करते हुए उपनिरीक्षक किरण पाल सिंह ने यह बताया कि
थाना बन्नादेवी पुलिस द्वारा धारा 144 भादवि के उल्लघंन व कार्यसरकार में बाधा उत्पन्न करने के सम्बन्ध में अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु दिनांक 02.04.2020 को वादी उ0नि0 श्री दीपक कुमार थाना बन्नादेवी, अलीगढ द्वारा केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा वर्तमान मे देश मे फैले कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु किये गये लॉक डाउन के समय इकट्ठा होकर मस्ज़िद मे नमाज़ न पढ़ने हेतु समझाबुझा रहे थे मस्ज़िद के मौलाना अजरुद्दीन द्वारा शोर शराबा करने पर उग्र हुई भीड में मौजूद था तथा अपनी अपनी छतों व गली से हम पुलिस वालो के राजकीय कार्य मे बाधा उत्पन्न व धारा 144 भादवि का उल्लंघन करते हुए ईंट पत्थर फेक रहे थें तथा गाली गलौज व धमकी देने के सम्बन्ध में थाना बन्नादेवी पर मु0अ0स0 182/2020 धारा 147/ 148/ 332/ 353/ 336/ 188/ 269 /270/504/506 भादवि व 57 राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन एक्ट 2005 बनाम 1.रिहान पुत्र गुडडू उर्फ इरफान उम्र 21 वर्ष 2- साजिद उर्फ भोला पुत्र स्व0 जलालउददीन उम्र 22 वर्ष 3- आकिब पुत्र रियासत उम्र 19 वर्ष 4- शाहरुख पुत्र स्0 रहीस अहमद उम्र 23 वर्ष समस्त निवासी गण सराय हकीम मौ0 तकिया थाना बन्नादेवी, अलीगढ़ पंजीकृत कराया गया । उक्त मुकदमे के अनावरण के लिए श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अलीगढ़ मुनिराज जी महोदय द्वारा दिये गये आदेश के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर अभिषेक के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय पंकज श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक रवीन्द्र कुमार दुबे द्वारा पुलिस टीम गठित की गयी जो धारा 144 भादवि के उल्लघंन व कार्यसरकार में बाधा उत्पन्न करने वाले अपराधियों की धरपकड़ के लिये बनायी गयी जब हम पुलिस वाले मस्जिद़ से निकल रहे नमाज़ियों को केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा वर्तमान मे देश मे फैले कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु किये गये लॉक डाउन के समय इकट्ठा होकर मस्ज़िद मे नमाज़ न पढ़ने हेतु समझाबुझा रहे थें,मस्ज़िद के मौलाना अजरुद्दीन द्वारा शोर शराबा करने पर उग्र हुई भीड़ में मौजूद था तथा अपनी-अपनी छतों व गली से हम पुलिस वालो के राजकीय कार्य मे बाधा उत्पन्न करते हुए ईंट पत्थर फेक रहे थे तथा गाली गलौज व धमकी भी दे रहे थे । मुकदमा वादी द्वारा तस्दीक व पहचाने जाने के उपरान्त हम पुलिस वालों ने अभि0गण से नाम पता पूछा गया तो उन्होने अपने-अपने नाम रिहान व साजिद उर्फ भोला व आकिब व शाहरुख उपरोक्त बताया । अभि0गण 1.रिहान पुत्र गुडडू उर्फ इरफान उम्र 21 वर्ष 2- साजिद उर्फ भोला पुत्र स्व0 जलालउददीन उम्र 22 वर्ष 3- आकिब पुत्र रियासत उम्र 19 वर्ष 4- शाहरुख पुत्र स्व0 रहीस अहमद उम्र 23 वर्ष समस्त निवासी गण सराय हकीम मौ0 तकिया थाना बन्नादेवी अलीगढ को गिरफ्तार किया गया । जिसमें से पांच अभियुक्तो को पहले गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है
गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास
1.रिहान पुत्र गुडडू उर्फ इरफान उम्र 21 वर्ष नि0 सराय हकीम मौ0 तकिया थाना बन्नादेवी, अलीगढ़
2. साजिद उर्फ भोला पुत्र स्व0 जलालउददीन उम्र 22 वर्ष नि0 सराय हकीम मौ0 तकिया थाना बन्नादेवी अलीगढ
3. आकिब पुत्र रियासत उम्र 19 वर्ष नि0 सराय हकीम मौ0 तकिया थाना बन्नादेवी अलीगढ
4 – शाहरुख पुत्र स्व0 रहीस अहमद उम्र 23 वर्ष नि0 सराय हकीम मौ0 तकिया थाना बन्नादेवी अलीगढ
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम के अधि0 व कर्म0गण
1. उ0नि0 श्री किरण पाल थाना बन्नादेवी, अलीगढ़ ।
2. उ0नि0 श्री दीपक कुमार थाना बन्नादेवी, अलीगढ़ ।
3. का0 2032 राजेश कुमार थाना बन्नादेवी, अलीगढ़ ।
4. रि0का0 1636 दीपक कुमार थाना बन्नादेवी, अलीगढ़ ।