Site icon Pratap Today News

खाली बैठे क्या करें करना है कुछ काम शुरू करो कोरोना लॉकडाउन में जुआ खेल कर अपना नाम

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़  श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज महोदय द्वारा जनपद में हो रहे अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये आदेश के क्रम में, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल शर्मा के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी इगलास परशुराम सिंह के पर्यवेक्षण में एवं  थानाध्यक्ष गौण्ड़ा जितेन्द्र सिंह के नेतृत्व में गठि पुलिस टीम द्वारा दिनांक 09/04/2020  को इगलास रोड़ पर ग्राम गहलऊ में चन्द्रपाल के खाली प्लाट से 07 अभियुक्तों को  हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया । जिनके कब्जे से 52 पत्ता ताश तथा 15030/- रुपये बरामद हुये । उपरोक्त माल बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर अभियुक्तगणों के विरूद्द थाना हाजा पर मु0अ0सं0 77/2020 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया है ।

गिरफ्तार अभि0गण का नाम व पता

(1) अनिल पुत्र शेर सिंह निवासी गहलऊ थाना गौण्डा,अलीगढ़
(2) घनश्याम पुत्र लक्ष्मण सिंह निवासी गहलऊ थाना गौण्डा,अलीगढ़
(3) सतीश पुत्र साहब सिंह निवासी गहलऊ थाना गौण्डा,अलीगढ़
(4) हरबीर पुत्र ठाकुर साहब सिंह निवासी गहलऊ थाना गौण्डा,अलीगढ़
(5) अशोक पुत्र नाहर सिंह निवासी गहलऊ थाना गौण्डा,अलीगढ़
(6) उदयवीर पुत्र लक्ष्मण सिंह निवासी गहलऊ थाना गौण्डा,अलीगढ़
(7) गिर्राज पुत्र श्री लक्ष्मण सिंह निवासी गहलऊ थाना गौण्डा,अलीगढ़

बरामदगी का विवरण
15030/- रूपये व 52 पत्ता ताश

गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली  पुलिस टीम का विवरण
1. उ0नि0 रामकेश यादव थाना गौण्डा,अलीगढ़
2. हे0का0 164 सुरेन्द्र सिंह थाना गौण्डा,अलीगढ़
3. का0 1332 हिमांशू चौधरी थाना गौण्डा, अलीगढ़

   अलीगढ़ से उप
संपादक शशि गुप्ता
Exit mobile version