संदिग्ध व्यक्तियों के होटल में रुके होने की सूचना पर एसीएम 2 व सीओ तृतीय ने होटल में मारा छापा
News Editor
अलीगढ़ कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर लॉक डाउन के अक्षरसः पालन को लेकर एसीएम 2 रंजीत सिंह व सीओ तृतीय अनिल समानिया ने आज प्राप्त सूचना के अनुसार एएमयू पुरानी चुंगी के पास होटल गुलमर्ग में कुछ संदिग्ध लोगों के रुकने की जानकारी प्राप्त हुई। इस पर क्षेत्राधिकारी तृतीय के साथ होटल को जांच किया गया। जिसमें तीन लोग रुके हुए पाए गए।इसमें सलीम अहमद पुत्र अबू शहीद जो आसाम का रहने वाला है तथा एएमयू का बीए इकोनॉमिक्स का स्टूडेंट है। वह जनवरी के अंतिम सप्ताह से रुका हुआ पाया गया। एक अन्य व्यक्ति अखिल भारद्वाज तथा उसका ड्राइवर नवाब पुत्र फखरुद्दीन जो मेरठ के हैं तथा कॉन्ट्रैक्टर का काम करते हैं रुके हुए पाए गए। इन तीनों में से कोई भी व्यक्ति संदिग्ध नहीं पाया गया। परंतु होटल मालिक द्वारा इस संबंध में स्थानीय थाने को सूचना ना दिए जाने कारण उनके विरुद्ध पृथक कार्यवाही हेतु नोटिस जारी किया जाएगा।