Site icon Pratap Today News

संदिग्ध व्यक्तियों के होटल में रुके होने की सूचना पर एसीएम 2 व सीओ तृतीय ने होटल में मारा छापा

अलीगढ़ कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर लॉक डाउन के अक्षरसः पालन को लेकर एसीएम 2 रंजीत सिंह व सीओ तृतीय अनिल समानिया ने आज प्राप्त सूचना के अनुसार एएमयू पुरानी चुंगी के पास होटल गुलमर्ग में कुछ संदिग्ध लोगों के रुकने की जानकारी प्राप्त हुई। इस पर क्षेत्राधिकारी तृतीय के साथ होटल को जांच किया गया। जिसमें तीन लोग रुके हुए पाए गए।इसमें सलीम अहमद पुत्र अबू शहीद जो आसाम का रहने वाला है तथा एएमयू का बीए इकोनॉमिक्स का स्टूडेंट है। वह जनवरी के अंतिम सप्ताह से रुका हुआ पाया गया। एक अन्य व्यक्ति अखिल भारद्वाज तथा उसका ड्राइवर नवाब पुत्र फखरुद्दीन जो मेरठ के हैं तथा कॉन्ट्रैक्टर का काम करते हैं रुके हुए पाए गए। इन तीनों में से कोई भी व्यक्ति संदिग्ध नहीं पाया गया। परंतु होटल मालिक द्वारा इस संबंध में स्थानीय थाने को सूचना ना दिए जाने कारण उनके विरुद्ध पृथक कार्यवाही हेतु नोटिस जारी किया जाएगा।

   अलीगढ़ से उप
संपादक शशि गुप्ता
Exit mobile version