Site icon Pratap Today News

सपा नेता मदन लाल ठाकुर ने किया नगर निगम अलीगढ़ के कर्मचारियों का सम्मान

अलीगढ़ समाजवादी पार्टी के युवा नेता पूर्व महानगर सचिव व वार्ड नं0 21 भगवान नगर के पूर्व पार्षद प्रत्याशी मदन लाल ठाकुर ने श्री सत्यपाल फोजी की अध्यक्षता में नगर निगम के कर्मचारी अरुन कुमार सुपर वाइजर ,मुन्नी देवी योगेश कुमार गौरी शंकर अनिल कुमार उज्जैन वाल संजय कुमार चंदन शनि कुमार सुधीर अनिल सुरजीत लखन नरेन्द्र दुर्गेश राम प्रकाश आदि लोगों को माला पहनाकर स्वगात कर सम्मान किया व उनका स्वच्छ्ता बनाये रखने पर आभार व्यक्त किया व कोरोना को नष्ट करने शपत ली व

सभी का हौसला बुलंद किया इस कार्य को एक मीटर की दूरी बनाकर लाइन से किया गया उन्होंने कोरोना वाइरस की इस महामारी को देखते हुए सभी नगर वासियों से धैर्य और संयम के साथ घरों में रहे व प्रशासन के आदेश का पालन करने की अपील की। इस मौके पर राजेश कुमार अमन जोगी चमन लाल ठाकुर संतोष सीटू आदि लोग मौजूद रहे।

  अलीगढ़ से उप
संपादक शशि गुप्ता
Exit mobile version