Site icon Pratap Today News

पूर्व जमीरउल्लाह पर मुकदमा दर्ज कराने को लेकर दी तहरीर संजू बजाज

 

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में पूर्व विधायक जमीरउल्लाह खान अपनी तुष्टिकरण की राजनीति को चमकाने के लिये निरन्तर भड़काऊ बयानबाजी कर रहे है हाल ही में अंतरराष्ट्रीय शूटर वर्तिका सिंह पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा है कि बरेलवी व देवबंदी व शिया मुसलमानों अपने मतभेद भुलाकर सभी एक हो जाओ वरना नाप दिए जाओगे इस तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । जिसको लेकर भाजपा महानगर मंत्री संजू बजाज ने थाना देहली गेट जाकर तहरीर दी गई जिसमें कहा गया है कि बयानबाजी से स्पष्ट धार्मिक उन्माद की बू आती है । उन्होंने बताया है कि जमीरउल्लाह के बयान से स्पष्ट झलक रहा है कि दिल्ली स्थित मरकज मौलाना साद का स्पष्टतया पक्ष ले रहै है जोकि दिल्ली के कोरोना संक्रमण फैलाने के कांड में भगोड़ा अपराधी है जमीरउल्लाह का ये बयान दो वर्गों के बीच विद्वेष फैला रहा है जिससे जिससे एक वर्ग दूसरे वर्ग के विरुद्ध लामबंद हो जाये और दो वर्गों के बीच घृणा व शत्रुता पैदा हो जाय। जमीरउल्लाह का यह बयान कोई नई बात नही है निरन्तर इस तरह की बयानबाजी जमीर के द्वारा दो वर्गों के बीच शत्रुता कराकर तुस्टीकरण की राजनीतिक का लाभ लेने के उद्देश्य से की गई है । जमीरउल्लाह द्वारा राष्ट्रीय शूटर वर्तिका सिंह के खिलाफ भी भद्दे शब्दों का उपयोग किया गया है । जमीरउल्लाह के खिलाफ प्रशासन को एनएसए लगाकर जेल भेजकर कठोर कार्यवाही करने की मांग की है।

 

 

 

 

 

 

अलीगढ़ से संवाददाता
अक्षय कुमार गुप्ता
Exit mobile version