Site icon Pratap Today News

मानव उपकार ने बढाया एक ओर कदम भोजन के साथ दवाई भी दी

 

उत्तर प्रदेश (अलीगढ़) सारे विश्व सहित हमारा देश एवं प्रदेश कोरोना वायरस जैसी भयंकर बीमारी के कारण अभूतपूर्व संकट से गुजर रहा हें औऱ सारे देश में लॉक डाउन होने के कारण हमारे अपने शहर अलीगढ़ के बहुत से बाशिंदों क़ो भी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा हें क्योकि रोज कमाकर खाने वाले कहाँ से करे अपने लिये खाने का इंतजाम यह एक विचारणीय प्रसन्न था जिसको हल करने एवं उन लोगो क़ो भोजन उपलब्ध कराने के लिये अलीगढ़ महानगर में सर्व प्रथम मानव उपकार संस्था ने पहल करके जरूरतमंदों क़ो भोजन एवं चाय उपलब्ध करानी प्रारम्भ की जिसके उपरांत जिला प्रशासन एवं अन्य सामाजिक -व्यापारिक -राजनैतिक संगठन आगे आये जिससे कुछ लोगों का भला होना प्रारम्भ हुआ परंतु बहुत से परिवार अभी तक उस सहायता से वंचित हें क्योंकि समस्या बहुत गंभीर हें मानव उपकार संस्था ब्रांडेड मसालों , रिफाइंड , एवं उच्चकोटि के आटे से निर्मित एवं प्रतिदिन अलग -अलग सब्जी -छोले-चावल-खिचड़ी-हलवा आदि रुचिकर भोजन लोगों क़ो उपलब्ध करा रही हें इस दौरान मानव उपकार संस्था के संस्थाध्यक्ष विष्णु कुमार ” बंटी ” एवं संस्था के अन्य कर्मवीर योद्धाओं जितेंद्र टीo डीo , विष्णु गुप्ता ” पीतल ” , ज्ञानेन्द्र चौहान , विवेक अग्रवाल ” स्टाम्प ” , मुकुल वार्ष्णेय , रामप्रकाश सूर्यवंशी , मनोज कुमार , सत्यनारायण दीक्षित , सूबेदार सिंह राघव आदि ने महसूस किया क़ि बहुत से ऐसे परिवारों में कुछ लोग़ ऐसे भी जिन्हें प्रतिदिन दवा की आवश्यकता हें जों दवा नही खा पा रहे औऱ उनकी बीमारी बढ़ रही हें इसी कड़ी में मानव उपकार संस्था के अध्यक्ष विष्णु कुमार बंटी के पास नई बस्ती निवासी राजू हलवाई जों क़ि शंकरलाल मास्टर साहब के यहाँ किराये पर रहते हें ने फोन पर सम्पर्क साध कर अपनी पीड़ा बताई क़ि मैं बेरोजगार हूँ मेरे क़ो लगभग एक माह से पीलिया हें औऱ लीवर में इन्फेक्शन हें मेरे दों छोटे बच्चे हें ना खाने क़ो भोजन हें औऱ ना ही दवा हें मेरी बीमारी बढ़ती जा रही हें कृपया कुछ मदद करें जिस पर मानव उपकार संस्था के अध्यक्ष विष्णु कुमार ” बंटी ” ने अपने साथी पदाधिकारियों जितेंद्र टीo डी o, विष्णु ” पीतल ” , संजय राजानी के साथ राजू हलवाई के घर जाकर डाक्टर द्वारा लिखी हुई दवा उपलब्ध कराई एवं दोनों समय के भोजन की व्यवस्था कराई ।

अलीगढ़ से उप
संपादक शशि गुप्ता
Exit mobile version