Site icon Pratap Today News

अपने घर से बनाकर 100 पैकेट भोजन बांटने का लक्ष्य प्रतिदिन रखा यशु शर्मा एवं उनकी धर्मपत्नी स्वेता ने

 

 

अलीगढ़ कोरोना वायरस की महाबीमारी को देखते हुए लॉकडाउन अलीगढ़ में मैरिस रोड फलक कम्पाउन्ड निवासी यशु शर्मा (फलक कम्पाउन्ड सैक्रेटरी) व उनकी धर्मपत्नी श्वेता शर्मा प्रतीदिन गरीबों में खाना वितरित कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि रोज़ 100 पैकिट खाना ज़रूरतमंदों तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। इसमें फलक कम्पाउन्ड के लोगों द्वारा व अलीगढ़ निवासी जो लोग बाहर रह रहे हैं उनके द्वारा सहयोग किया जा रहा है।। यशू शर्मा व उनकी धर्मपत्नी स्वयं अपने द्वारा घर से 100 भोजन के पैकेट बनाकर उसको अपनी कार में डाल कर ले जाते हैं एवं गरीब बस्तियों एवं जुगाड़ झोपड़ियों में सुबह जाकर वितरित कर देते हैं जिससे कि किसी भी गरीब का दो वक्त का खाना उसके अंदर होता है जो उस पैकेट के भोजन को करके सुबह एवं शाम का भोजन प्राप्त कर सकता है। शहर के अंदर चुनिंदा कुछ बस्तियां हैं जिनमें 100 पैकेट कम नहीं पड़ते हैं उन्हीं पैकेट में उड़ती हो जाती है वह एक एक क्षेत्र को चुनिंदा कर उन लोगों के पास जाते हैं।

 

 

 

अलीगढ़ से संवाददाता
अक्षय कुमार गुप्ता
Exit mobile version