Site icon Pratap Today News

ह्युमन काइंड वेल्फेयर संस्था के द्वार गरीब और असाय लोगों तक राशन एवं पके हुए खाने का वितरण

उत्तर प्रदेश (कानपुर) मे सामजिक कार्य एवं समाज में विद्या के प्रति लोगों को जागरुक करने वाली संस्था ह्युमन काइंड वेल्फेयर की हेल्पलाइन के द्वारा अनेक कानपुर के छेत्रों में लोगों तक पका हूआ खाना सिविल लाइन्स स्थित रसोई से 475 पैकेट पका हूअ खाना दिया गया एवं ह्युमन काइंड वेल्फयर के कम्मुनीटी किचन से भी मुन्शीपूर्वा एवं जुही लाल कालुनी से खाना बना कर गरीब मजदूरों को बाटा गया एवं जो लोग इस आपदा के समय में माली हालात से परेशान हैं और वोह किसी से कह नही सकते ,उनके घरों में कच्चा राशन भी दिया गया इस कार्य मे हमारे साथ श्री अबुल हसन जी ,श्री फैज़ बेग जी,श्री अबरार जी मौजूद रहे ।

 

 

उत्तर प्रदेश ब्यूरो
चीफ नीरज जैन
Exit mobile version