Site icon Pratap Today News

जमीरउल्लाह पर 420 में हो मुकदमा दर्ज संजू बजाज

 

भाजपा महानगर मंत्री संजू बजाज ने कहा है कि जमीरउल्लाह द्वारा हिन्दू महासभा की राष्ट्रीय सचिव पूजा सकुन पांडे पर मुकदमा दर्ज करने के लिये विधायक का लैटर पैड का उपयोग किया है जोकि गलत है सबको पता है कि जमीरउल्लाह पूर्व में विधायक रहे हैं वर्तमान में नही है ये जानते हुए प्रशासन व पुलिस को चुनोती देने का कार्य जमीरउल्लाह द्वारा किया गया है । पुलिस व प्रशासन को चुनोती देना जमीरउल्लाह के लिये कोई नई बात नही है विधायक रहते हुए इन्होंने बयान दिया था कि बाबरी मंडी दंगे के आरोपी मेरे घर है किसी मे हिम्मत है तो गिरफ्तार करके दिखाए। डीएम व एसएसपी से मांग करता हूँ कि जमीरउल्लाह पर तत्काल धारा 420 में मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिये।

 

अलीगढ़ से संवाददाता
अक्षय कुमार गुप्ता
Exit mobile version