Site icon Pratap Today News

नंदगांव बरसाना के पत्रकार और समाचार वितरकों को भी मिली किट ब्रज प्रेस क्लब द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए वितरित की किट

उत्तर प्रदेश (मथुरा)ब्रज प्रेस क्लब द्वारा आज नंदगांव एवं बरसाना के समाचार वितरकों एवं इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया के पत्रकारों को कोरोना संक्रमण के प्रकोप से बचाने के लिए मास्क एवं सैनिटाइजर के संसाधन की किट वितरित की गई
बरसाना में नेशनल यूनियन जनरलिस्ट ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय सचिव उपजा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं ब्रज प्रेस क्लब के अध्यक्ष कमलकांत उपमन्यु एडवोकेट एवं मान्यता प्राप्त पत्रकार परीक्षित कौशिक के सहयोग से बरसाना एवं नंदगांव के सभी प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों के साथ-साथ समाचार वितरकों को भी संक्रमण बचाव हेतु बनाई गई किट वितरित की गई

इस अवसर पर ब्रज प्रेस क्लब अध्यक्ष श्री कमलकांत उपमन्यु एडवोकेट थाना अध्यक्ष बरसाना श्री सुभाष दुबे एवं न्यूज़ नेशन के जिला संवाददाता धारा जीत सारस्वत लाइव इंडिया के जिला संवाददाता गौरव चौधरी सूचना विभाग में कार्यरत ठाकुर नारायण सिंह मान्यता प्राप्त पत्रकार परीक्षित कौशिक के साथ कृपालु संस्थान के मीडिया समन्वयक श्री लक्ष्मण प्रसाद शर्मा एवं गोवर्धन बरसाना नंदगांव के सभी पत्रकार साथी उपस्थित थे

पत्रकार स्वयं सहायता समूह के द्वारा प्रेषित टीम रिपोर्टर नीरज जैन सहयोगी साकेत सक्सेना. अमित सैनी. शेख समीम ।

 

 

 

 

उत्तर प्रदेश ब्यूरो
चीफ नीरज जैन
Exit mobile version