Site icon Pratap Today News

राम जन्मोत्सव के उपलक्ष में रामनवमी पर सराय हकीम में प्रत्येक घर में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के आव्हान पर प्रत्येक घर में 9 दीपक जलाएं

 

 

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में श्री राम जन्मोत्सव के उपलक्ष में रामनवमी पर सराय हकीम में प्रत्येक घर में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के आव्हान पर प्रत्येक घर में 9 दीपक जलाएं। सराय हकीम के गलियां मानो ऐसा लग रहा है जैसे आज ही दिवाली है सभी लोगों ने अपनी-अपनी छत पर आतिशबाजी अनार बम जलाएं। एवं कुंआ वाले हनुमान मंदिर पर आलू वाले परिवार ने देशी घी के 108 दीपक जलाएं एवं घी के दिये का सातिया बनाया। सराय हकीम निवासी विशाल देशभक्त ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि अयोध्या में प्रभु श्री राम अयोध्या में विराजमान हो चुके हैं वह दिन दूर नहीं अब जल्दी अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर देखने को मिलेगा।

अलीगढ़ से संवाददाता
अक्षय कुमार गुप्ता
Exit mobile version