भाविप मयूरी ने दीप जलाकर किया नये सत्र का स्वागत करी कोरोना को शीघ्र भारत से भगाने की प्रार्थना
News Editor
अलीगढ़ भारत विकास परिषद् मयूरी शाखा द्वारा नए सत्र का स्वागत राम नवमी के दिन शाम को नौ दीप जलाकर किया गया ।उक्त जानकारी देते हुए शाखा की सचिव काजल धीरज ने बताया कि लॉक डॉउन की वजह से परिषद् के सभी पदाधिकारियों ने अपने अपने घरों के आंगन में पीले वस्त्र पहनकर नव संवत्सर में शाखा के नए सत्र 2020-21 का स्वागत करते हुए देश में फैली कोरोना जैसी महामारी को भगाने की प्रार्थना की गई।इस आयोजन में परिषद् की संयोजक डॉ लता गुप्ता, अध्यक्ष मीना मिश्रा, कोषाध्यक्ष अनीता गुप्ता,महिला संयोजिका उमा गुप्ता,रश्मि सुहद, रजनी,श्रुति ,कल्पना , पूर्णिमा ,दिशा ,कोमल ,कविता ,दीप्ती आदि ने दीप जलाकर नए सत्र का स्वागत किया।