Site icon Pratap Today News

एसीएम 2 व सीओ तृतीय ने थाना सिविल लाइन के अंतर्गत दुकानों पर की ओवररेट की की जांच

 

एसीएम2 व सीओ तृतीय ने राशन की दुकानों का किया निरीक्षण।

उत्तर प्रदेश (अलीगढ़) कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर लॉक डाउन के अक्षरसः पालन को लेकर जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह के निर्देश पर एसीएम 2 रंजीत सिंह व सीओ तृतीय अनिल समानिया ने आज आज दोदपुर में मीट वाली गली तथा जोहरा बाग के गुलशेर वाली गली में कई राशन व किराना की दुकानों की जांच की गई। जिसमें फुटकर मूल्य से ज्यादा मूल्य पर सामान बेचने की शिकायत आई ।जिस पर वाणिज्य कर विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर अनिल गुप्ता को जांच के लिए निर्देशित किया गया तथा इन दुकानों को बंद करवा दिया गया। इसी दौरान दोदपुर में एक व्यक्ति द्वारा चुपके से चिकन बेचने की शिकायत मिली, उन्हें चेतावनी दिया गया तथा उनकी दुकान को बंद करा दिया। प्रथक से इन सभी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही एसीएम2 व सीओ तृतीय घनश्याम पुरी गली नंबर 1, महाजन पैलेस प्लाजा वाली गली, विष्णुपुरी गंगा शरण प्रेस के पास, आदि जगहों पर राशन डीलर द्वारा वितरित किए जा रहे राशन की जांच की गई जहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए राशन वितरण का कार्य सुचारू रूप से चलता पाया गया।

 

 

 

 

   अलीगढ़ से उप
संपादक शशि गुप्ता
Exit mobile version