Site icon Pratap Today News

गुरू ऐजूकेशनल् सोसायटी परिवार आपसे अपील करता है कि लॉकडाउन को सफल बनाये एवं कोरोना महामारी को खत्म करने मे भागीदारी करें

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में गुरू ऐजूकेशनल् सोसायटी (रजि0),अलीगढ़ के स्थापना दिवस पर सर्वप्रथम सोसायटी के मुख्यालय पर ध्वज लगाया गया । सोसायटी के सचिव के परिवारीजन द्वारा सुन्दरकाण्ड का पाठ किया गया और उसके बाद सोसायटी के युवा सदस्यो द्वारा अवतार नगर भोलू भट्टे के पास रहने वाली बस्तियो के बच्चो को चिप्स,बिस्कुट एवं टॉफियो का वितरण किया गया.सामिग्री वितरण मे विशेष सहयोग सोसायटी के युवा सदस्य आकाश गुप्ता(U.P.Police) का रहा इस दौरान सचिव गौरव गुप्ता,उपाध्यक्षा श्रीमती अनीता गुप्ता,कोषाध्यक्ष श्रीमती रूचि वार्ष्णेय, युवा सदस्य सौरभ गुप्ता,यश वार्ष्णेय,चिराग वार्ष्णेय,महेन्द्र राठौर,शैलेश कुमार,गोविन्द गुप्ता मौजूद रहे।

 

 

 

 

अलीगढ़ से संवाददाता
अक्षय कुमार गुप्ता
Exit mobile version