Site icon Pratap Today News

लॉकडाउन के चलते अलीगढ़ की मेडिकल छात्रा फाल्गुनी धीरज जुटी कलाकारी में

अलीगढ़ लॉक डॉउन व नीट की परीक्षा स्थगित होने की वजह से मेडिकल छात्रा फाल्गुनी धीरज ने अब घर पर ही रह कर अपनी कला को धार देनी शुरू कर दी है। मेडिकल नीट की परीक्षा के लिए दिल्ली में रह कर अध्ययनरत लेखराज नगर,सेंटर प्वाइंट निवासी फाल्गुनी धीरज छुट्टी की वजह से घर पर ही है। प्रकृति व कला से बेहद लगाव की वजह से फाल्गुनी ने कला व प्रकृति को एक साथ मिक्स कर नई तरह की पेंटिंग की शुरुआत कर दी है।वे अब, पड़ाई से समय निकालने उपरांत घर में लगे पोधों से कलाकृतियां बना रही हैं ।अभी,उन्होंने क्रिसमस ट्री के सूखे पत्तों से उन्नतिशील महिला की एक कलाकृति बनाई है।फाल्गुनी, सामाजिक कार्यकर्ता पंकज धीरज व काजल धीरज की ज्येष्ठ पुत्री हैं। जो, डॉक्टर बन कर देश की सेना की सेवा करना चाहती हैं।

अलीगढ़ से संवाददाता
अक्षय कुमार गुप्ता
Exit mobile version