कोरोना वायरस के चलते सभी शहरवासीयों को कि हम सभी मिलकर लॉक डाउन को कामयाब बना रहे हैं मयंक माहेश्वरी
News Editor
अलीगढ़ मयंक माहेश्वरी सबसे पहले धन्यवाद कहना चाहूँगा मेरे सभी शहरवासीयों को कि हम सभी मिलकर लॉकडाउन को कामयाब बना रहे हैं। और साथ ही मीडिया के माध्यम से उन सभी डॉक्टर,नर्स,पुलिसकर्मी, मीडिया कर्मी एवं अधिकारियों को दिल से धन्यवाद दूँगा जो अपनी जान की परवाह किये बिना हमारे लिये 24 घन्टे अपनी ड्यूटी कर रहे है। बस आगे आप सभी से अनुरोध है के आप अपने घर पर ही रहे हो कोरोना से लड़ने मे देश की मदद करें।”जान की बाज़ी तक लगा देंगे सहास की जब बात चलेगी मेरे हिंदुस्तान की” इंटरेक्ट क्लब उपाध्यक्ष व युवा समाजसेवी मयंक माहेश्वरी