झाँसी जिलाधिकारी बाहरी व्यक्ति को प्रवेश नहीं करेगे जनपद की सीमा पर
News Editor
झाँसी जनपद में कोई भी बाहरी व्यक्ति प्रवेश नहीं करेगा उसे जनपद की सीमा शिवानी तिराहा कानपुर बाईपास पर ही रोक लिया जाए तथा उसे गंतव्य तक जाने के लिए उस रूट की बस में बैठा दिया जाए। झांसी में समस्या बाहरी लोगों के आने से है यदि उन्हें बॉर्डर से ही अलग बस में रवाना कर दिया जाए तो समस्या नहीं रहेगी। यह बात जिलाधिकारी आंद्रा वामसी ने कैंप कार्यालय में उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही, उन्होंने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता है कि शहर में भीड़ एकत्र ना हो,लाक डाउन का सही ढंग से पालन हो। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में समस्या ग्वालियर से आने वाले मध्य प्रदेश के जिले सागर, छतरपुर, ओरछा, टीकमगढ़, निवाड़ी,व शिवपुरी से अधिक है क्योंकि जो श्रमिक आ रहे हैं,वह इन जिलों की है। जो यहां बस द्वारा उतर रहे उन्होंने कहा यदि इन सभी को जनपद सीमा में आने से पूर्व ट्रैक कर लिया जाए और वहीं से उन्हें उनके गंतव्य तक बस द्वारा पहुंचा दिया जाए तो समस्या नहीं रहेगी। उन्होंने रोडवेज व एआरटीओ को 30-30 बसें उपलब्ध कराए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि उक्त बसें 3 रूट के लिए निर्धारित होंगी। रूट के विषय में जानकारी देते हुए जिलाअधिकारी ने कहा कि पहला रूट ओरछा, निवाड़ी, मऊरानीपुर,व महोबा होगा। दूसरा रूट ओरछा, निवाड़ी, मऊरानीपुर,व छतरपुर तथा तीसरा रूट ओरछा, टीकमगढ़ होगा। उन्होंने रूट की जानकारी हेतु बसों पर रुट चस्पा किए जाने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने कहा कि लोग सीधे मऊरानीपुर जा रहे है, उन्हें वहां न ले जाकर रास्ते में उनके गंतव्य पर उतार दिए जाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारी आंद्रा वामसी ने कहा कि जनपद सीमा के समीप शिवानी तिराहा कानपुर बाईपास पर बसों को रोका जाए तथा बाहरी व्यक्ति को वहीं से आगे रवाना किया जाए। झांसी में उतरने वाले व्यक्ति की मेडिकल टीम द्वारा स्क्रीनिंग हो इसके साथ डॉक्यूमेंटेशन किए जाने के निर्देश दिए, उन्होंने कहा डॉक्यूमेंटेशन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सीएमओ को दो-दो टीम गठित करने के निर्देश दिए ।जिलाधिकारी ने डीआईओएस व एआरटीओ को लगभग 50 बसों के अधिग्रहण के आदेश दिए, तत्काल बसों का अधिग्रहण किया जाना सुनिश्चित हो ताकि जो श्रमिक आ रहे हैं उन्हें जल्द रवाना किया जा सके। उन्होंने शिवानी तिराहा पर सुबह व शाम मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाए जाने के भी निर्देश दिए। इस मौके पर एसएसपी श्री डी प्रदीप कुमार, सीडीओ निखिल टीकाराम फुंडे, एडीएम श्रीराम अक्षयवर चौहान एडीएम श्री बी प्रसाद, एसपी देहात राहुल मिढास, एसपी सिटी राहुल श्रीवास्तव, सीएमओ डॉक्टर गजेंद्र कुमार निगम,आरएम रोडवेज, एआरटीओ, सीओ सिटी,नगर मजिस्ट्रेट डीआईओएस,बीएसए सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।