Site icon Pratap Today News

लॉकडाउन के चलते चोरों के हौसले हुए बुलंद देहली गेट में दो दुकानों से लाखों के माल पर किया हाथ साफ

उत्तर प्रदेश अलीगढ़ महानगर के देहली गेट क्षेत्र स्थित पशु चिकित्सालय के सामने किराने की दो दुकानों पर विगत रात्रि चोरी हो गई। चोरी की सूचना पाकर दुकान के स्वामी ने जब दुकान पर प्रातः 7:00 बजे आकर देखा तो उन्हें पता चला कि चोरी हो गई है। तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आकर छानबीन करते हुए रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इधर मीडिया से बातचीत करते हुए दुकान स्वामियों ने बताया कि मधू प्रोविजन स्टोर और गौरव एंटरप्राइजेज के नाम से दो दुकान है जिसमें कि एक खल चुनी और दूसरी दुकान किराने की है। इतना ही नहीं उन्होंने बताया कि कुछ खुले पैसे यानी नगदी और जरुरी सामान काजू, बादाम चुरा ले गए। और लाखों की चोरी बताई जा रही है। और सीसीटीवी कैमरे के तार काटे गए हैं और तो और जंगला की जाली भी तोड़ी गई है तथा चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं। सीसीटीवी की फुटेज दुकान स्वामियों ने निकाली है और पुलिस को सौंप दी है। चोरी में लाखों का नुकसान हुआ है। अब देखना यह होगा कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों को कब तक पकड़ पाती है अथवा नहीं और पकड़ भी लेती है तो किस प्रकार की कार्यवाही होती है और कब तक होती है। देहली गेट थाना क्षेत्र की घटना।

 

 

 

अलीगढ़ से संवाददाता
अक्षय कुमार गुप्ता
Exit mobile version