Site icon Pratap Today News

कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल (रामांचल परिवार) की अनुकरणीय पहल, कोरोना महामारी में गरीबों की मदद के लिए 100 बोरी आटा किया दान

अलीगढ़ जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह के आह्वान पर ज़िला प्रशासन एवं सीओ द्वितीय के सहयोग के चलते रामांचल परिवार ( कृष्णा इंटर्नैशनल स्कूल) द्वारा 100 बोरी आटा दान दिया गया। उक्त आटा को प्रशासन के द्वारा अन्य सामान के साथ गरीब एवं जरूरतमंदों को वितरित किया जाएगा। रामांचल परिवार ( कृष्णा इंटर्नैशनल स्कूल) ने सहयोग के लिए जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया एवं स्वागत किया तथा अन्य व्यापारिक समूहों से इस कड़ी को और आगे बढ़ाने की अपील की है। इस दान में हरीश चंद्र जी सिंघल के साथ प्रवीन अग्रवाल ,संजय सिंघल, मुकेश सिंघल, अमित सिंघल,अनुपम सिंघल एवं अन्य परिवारीजन उपस्थित रहे ।

अलीगढ़ से संवाददाता
अक्षय कुमार गुप्ता
Exit mobile version