आसींद हूरड़ा विधायक जब्बर सिंह सांखला ने कोरोना महामारी की रोकथाम हेतु विधायक निधि से 1लाख रुपए और एक माह का वेतन दिया
News Editor
भीलवाड़ा, राजस्थान जिले के आसींद-हूरड़ा विधायक जब्बर सिंह सांखला ने मानवता के प्रति अपनी दरियादिली दिखाते हुए पहले विधायक निधि कोष से कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए एक लाख रुपए देने के बाद अब उनका एक माह का मूल वेतन 40 हजार रुपए भी मुख्यमंत्री सहायता कोष में आसींद हूरड़ा की जनता के लिए समर्पित कर दिया है। जो काबिले तारीफ है। आसींद विधायक जब्बर सिंह सांखला अपने विधानसभा क्षेत्र में मृदुभाषी मिलनसार पृवत्ति के जाने जाते हैं। और हर दुःख दर्द में सभी जनता के लिए बिना स्वार्थ और भेदभाव के तैयार रहते हैं। यही कारण है कि आमजन का उनसे दिल से लगाव होने के कारण 2018 के विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करके एक जाति विशेष के विधायक उम्मीदवार के इस विधानसभा क्षेत्र पर अपना आधिपत्य समझने वाले का मिथक तोड़ा था। जब्बर सिंह सांखला के इतनी अधिक राशि कोरोना की महामारी से निपटने में आमजन के लिए देने पर कई भाजपाइयों ने खुशी जाहिर की है।