Site icon Pratap Today News

3 वर्षों से कूड़े के ढेर के बीच में रहने को मजबूर हैं सारसौल स्थित एलम्पुर ,डूडा काॅलोनी के लोग

अलीगढ़ महानगर में जहाँ देश कोरोना वायरस के केहर से जूज़ रहा है बही दुसरी ओर सारसौल स्थित एलम्पुर, बीमा नगर, डूडा काॅलोनी में विगत 3 वर्षों से कूड़ा का ढेर तथा तमाम सामना क्षेत्रीय नागरिकों को करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं सभी क्षेत्रीय नागरिकों ने सड़क पर उतर कर अपना रोष प्रकट किया। इधर मीडिया से बातचीत करते हुए बताया क्षेत्रीय निवासी आदेश सक्सैना ने बताया कि यहां विगत 3 वर्षों से कूड़ा और गंदगी का सामना करना पड़ रहा है और नालियाँ भी ऊपर तक भरी हुई है। यहां कोई न नगर निगम न कोई भी सफाई करने वाले नहीं और हैरान करने वाली बात यह है कि यहां गंदगी के कारण 2 मौतें भी हो चुकी है। तथा कई बार यहां की शिकायत अधिकारीयों क्षेत्रीय पार्षद तथा विधायकों से की है। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो पा

रही है। और सारे देश भर में कोरोना वायरस की बीमारी और चल रही है। तथा लोगों को निकलने के लिए भी अच्छी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अब देखना यह है कि क्या नागरिकों को इस गंदगी की समस्या से निजात मिल पाती है अथवा नहीं। रोष प्रकट करने वालों में आदेश सक्सैना, गुंजन मिश्रा, मोहित सक्सैना, सुरेश सिंह राना, सुदेश चंद्र, अविनाश गौतम, पूजा शर्मा, राकेश गुप्ता, आयुष शर्मा, सुनीता सिंह, सर्वेश शर्मा, रेनू सक्सैना, गीता देवी, संजय शर्मा, प्रमोद सिंह, संध्या शर्मा, अन्जू सिंह, रेखा सक्सैना, निर्मल तिवारी सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

 

 

 

 

अलीगढ़ से संवाददाता
अक्षय कुमार गुप्ता
Exit mobile version