Site icon Pratap Today News

प्रताप टुडे न्यूज की खबर का 24 घंटे में हुआ है बड़ा असर श्रीगंगानगर में लोकेश की लाश को कब्र से निकाल कर दुबारा किया पोस्टमॉर्टम

 

 

 

 

भीलवाड़ा, राजस्थान श्रीगंगानगर जिले में मासूम लोकेश की संदेहास्पद मौत ने सभी को झकझोर दिया है। आसपास के लोगों में विधालय प्रशासन के खिलाफ काफी गुस्सा था। गौरतलब है कि अभी कुछ दिन पहले ही श्रीगंगानगर में विधालय प्रशासन की लापरवाही के चलते मासूम लोकेश की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई थी। इस खबर को “प्रताप टुडे न्यूज” ने प्रमुखता से दिखाया था। जिसके चलते जिला प्रशासन ने हरक़त में आते हुए लोकेश की लाश को कब्र से निकालकर उसका दुबारा पोस्टमॉर्टम करवाया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। जयपुर से आई चिकित्सा विभाग की टीम ने इस कार्य को अंजाम दिया है। श्मशान घाट में ही दुबारा पोस्टमॉर्टम किया गया है। मृतक लोकेश के चाचा भूराराम ने “प्रताप टुडे न्यूज” को धन्यवाद देते हुए आभार जताया है। इस समाचार को उठाने में श्रीगंगानगर की पत्रकार पुष्पा भाटी का भी अच्छा खासा सहयोग रहा है। भूराराम ने “प्रताप टुडे न्यूज” के भीलवाड़ा ब्यूरो चीफ भैरू सिंह राठौड़ को बताया कि इस मामले को मिडिया ने गंभीरता से उठाया है। अगर मिडिया सजग नहीं होता तो यह मामला फाइलों में दफन हो कर सिर्फ एक कहानी बनकर सीमित होकर रह जाता। लोकेश के परिजन प्रशासन की अभी तक की कार्रवाई से संतुष्ट नजर आए। लोकेश के चाचा भूराराम ने सरकार से यह मांग की है कि केन्द्र सरकार के अधीन चलने वाले ऐसे विधालय में सख्ती बरतने की आवश्यकता है ताकि भविष्य में ऐसे दर्दनाक हादसे किसी के साथ ना हो।

 

 

 

   भीलवाड़ा राजस्थान से
ब्यूरो चीफ भैरू सिंह राठौड़

Exit mobile version