Site icon Pratap Today News

पैसे पूरे और गैस कम मिल रही है आखिर कब मिलेगा गैस उपभोक्ताओं को पूरी

उत्तर प्रदेश अलीगढ़ जैसा कि आप सभी को पता है। कि बाजार में जाते वक्त आप जितने रुपये का सामान खरीदते है। आपको उतना ही सामान मिलता है। चाहे आप कुछ भी खरीदे जैसे की रसोई गैस सिलेंडर यूपी के अलीगढ़ शहर में सासनीगेट क्षेत्र के भुजपुरा रोड मोहन हॉस्पिटल के सामने राजकिरन आगरा रोड वाली गैस एजेंसी के सिलेंडर वितरण का कार्य होता है। और ठीक उसी जगह पर होता है। ठगी का खेल मान लो आपका खाली सिलेंडर का वजन 15 किलो 900 ग्राम है। 15.9 तो 9 का 0 बना देते है। कच्चे रंग की मदद से और सीधे उपभोक्ता को 900 ग्राम तो खाली सिलेंडर के नाम गैस कम और 300 ग्राम गैस कम अब 14.200 और खाली सिलेंडर का वजन 15.900 / 30 किलो 100 ग्राम वजन होना चाहिए जब इस सिलेंडर का वजन किया तो 28 किलो 920 ग्राम का पूरा सिलेंडर निकला, तो सीधे 1 किलो 180 ग्राम गैस कम अगर यह हाल तो एक सिलेंडर का है। न जाने दिन में अलग अलग जगहों से ऐसे ही कितने सिलेंडर उपभोक्ताओं को दे दिये जाते है। जब इस बात की जानकारी राजकिरन गैस एजेंसी के मालिक सुनील शर्मा से पता कि तो अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने लगे, और कहने लगें की आटे में नमक बराबर तो चलता है। फिर यह गैस एजेंसी का में मालिक हु अपने ही हिसाब से चलूँगा ,किसी को शिकायत करनी है तो कर दो में किसी से नही डरता,मगर आप को बता दे जब गैस उपभोक्ता पूरे पैसे दे रहा है। तो उसकी जेब क्यु काटी जा रही है। आखिर इस तरह के घोटाले की जाँच एक चिंता का विषय है।अभी हाल ही में 30 दिसंबर 2019 को क्राइम मेल ने अपने समाचार पत्र में इसी राजकिरन के घोटाले की खबर को छापा था। और इस खबर पर जिलाधिकारी ने तत्कालीन कार्यवाही करते हुये छापा मारा भी था। मगर सब कुछ दिन तो ठीक रहा अब फिर वही हाल है। इन घोटालों में अचलताल स्थित सैनानी गैस सर्विस और आगरा रोड बिजलीघर के निकट राजकिरन गैस एजेंसी प्रमुख है।

अलीगढ़ से संवाददाता
अक्षय कुमार गुप्ता
Exit mobile version