Site icon Pratap Today News

फूलडोल मेले का हाथरस विधायक हरिशंकर माहौर ने किया शुभारंभ

 

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ कोरी समाज के ऐतिहासिक फूलडोल मेले का शाम 6 बजे शुभारंभ हुआ । हाथरस के भाजपा विधायक हरिशंकर माहौर ने फीता काटकर व मुख्य डोले का पूजन कर मेले का शुभारम्भ कराया । इस अवसर पर कमैटी के अध्यक्ष मुकेश माहौर, महामंत्री संजू बजाज व कोषाध्यक्ष प्रह्लाद माहौर भी उपस्थित रहे । मेले का शुभारंभ महामंगलेश्वर मंदिर से किया गया । जिसके बाद मेले को पीताम्बर की सराय, स्कूल नंबर 35 जयगंज रोड, थाना सासनी गेट से होती हुई सासनी गेट चौराहा स्थित अंजनी कुमार मंदिर पहुँची जहाँ मेले का समापन हुआ ।

शोभायात्रा में 60 से 70 झांकियां शामिल हुईं , जिनमें वीरांगना झलकारी बाई व बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की झाँकी सर्वाधिक आकर्षण का केंद्र रही । अंजनी कुमार मंदिर पर मेला आयोजन समिति ने सभी झांकियों को सम्मानित किया । इस मौके पर मेले में ज्ञानेश माहौर, हरीश माहौर, राजकुमार कोरी, टीकम सिंह, सतीश मूर्ती, लक्ष्मण कोरी, भगवान दास माहौर, दीपक माहौर, जगदीश माहौर, कन्हैयालाल माहौर, श्री किशन माहौर, कंछि लाल, कोमल, पूरन चंद वकील,अगन लाल सेठी, चंद्र भान माहौर, विनोद कुमार माहौर, रमेश चंद, नंद किशोर, रामजीलाल माहौर, लाखन माहौर आदि लोग मौजूद रहे ।

 

 

 

 

 

अलीगढ़ से संवाददाता
अक्षय कुमार गुप्ता
Exit mobile version