कोरोना की रोकथाम में जुटा नगर निगम मशीनों से कीटनाशक दवाओं का हुआ छिड़काव
News Editor
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में कोरोना की रोकथाम में जुटा नगर निगम नगर आयुक्त ने बनाए 8 टीमें। 450 नालियों 15 नाले और 5 तालाबों पर नगर निगम ने डलवाया ब्लीचिंग पाउडर। 8 फॉगिंग व 8 डीटीटी स्पे मशीनों से कीटनाशक दवाओं का हुआ छिड़काव। गंदगी और पॉलीथिन पर चला नगर आयुक्त का चाबूक। ठोका 79600 का जुर्माना। गंदगी करने वालों पर नगर निगम रोजाना करेगा दंडात्मक कार्रवाई। कोरोना वायरस को लेकर नगर आयुक्त ने शहरवासियों से साफ सफाई और सावधानी बरतने की अपील। कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर नगर आयुक्त सत्य प्रकाश पटेल ने अपने सभी अधीनस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों को किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए युद्ध स्तर पर तैनात किया है