Site icon Pratap Today News

अग्रवाल महिला विंग ने स्पोर्टस डे का आयोजन किया

अलीगढ़ अग्रवाल महिला विंग के द्वारा बरौला बाईपास रोड स्थित साईं मुस्कान गार्डन में स्पोर्टस डे एवं होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। सभी सदस्यों ने होली के रसिया गाकर एवं फूलों की होली खेलकर एवं ठंडाई और चटपटे व्यंजनों का आनन्द लिया। इसके बाद अग्रवाल महिला विंग के द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें सभी सदस्याओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। सभी खेलों में दो टीम विजयी रहीं जिसमें प्रथम श्रेणी के विजेताओं सीमा, रजनी, नमिता, मीनू, राखी, संगीता, श्वेता, अनुजा को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया। द्वितीय श्रेणी के विजेताओं अल्का, राधा, तान्या, रचना, अंजना को कांस्य पदक दिया गया। कोच ने सभी सदस्यों को बहुत से खेल खिलाये जिसमें सबसे ज्यादा लोकप्रिया खेल ‘‘शाॅट दा कोन’’ रहा। इस कार्यक्रम की संयोजक सीमा गर्ग और रंजीता अग्रवाल रहीं। कार्यक्रम में अध्यक्ष प्रीति मित्तल, सचिव नमिता, कोषाध्यक्ष रजनी, बबिता मांगलिक, अंजू मोरनी, राजश्री अग्रवाल, राधा, अन्जू ताला, वर्षा, अंजना बंसल, आरती, रेनू, सीमा, पूजा, श्वेता, गीतिका, अर्चना, आदि उपस्थित थीं।

 

 

 

अलीगढ़ से संवाददाता
अक्षय कुमार गुप्ता
Exit mobile version