Site icon Pratap Today News

मां सरस्वती सांस्कृतिक क्लब का होली मिलन समारोह 6 मार्च को

 अलीगढ़  महानगर के नौरंगाबाद स्थित मां सरस्वती  सांस्कृतिक क्लब के तत्वाधान में कार्यालय पर एक क्लब वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें कि क्लब के अध्यक्षा रेशू अग्रवाल ने बताया कि 6 मार्च को क्लब का (होली मिलन) समारोह का आयोजन किया जा रहा है!जिसमें कि छोटे-छोटे बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जाएंगे और राधा कृष्ण की झांकियां भी निकाली जाएंगी तथा फूलों की होली और अंताक्षरी की जाएगी और (पत्रकारों) का सम्मान भी किया जाएगा। वार्ता में रेशू अग्रवाल (अध्यक्षा), भुवनेश अग्रवाल (मीडिया प्रभारी), सतीश यादव, संतोष अग्रवाल, रवि जैन, अंकुर जैन, भरत भैया, लोकेंद्र शर्मा आदि मौजूद रहे l

अलीगढ़ से संवाददाता
अक्षय कुमार गुप्ता
Exit mobile version