Site icon Pratap Today News

देखिये उत्तर प्रदेश के किस स्कूल में प्लास्टिक की बोतल को रीयूज करके बनाया गया गार्ड रूम

अलीगढ़ में मदर्स टच सीनियर सेकेण्डरी स्कूल बना ज़ीरो वेस्ट। नगर आयुक्त और स्कूल प्रबंधन की पहल लाई रंग। प्लास्टिक बोतल का रीयूज कर बनाया कमरा। नगर आयुक्त ने स्कूल में किया जीरो वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट का उद्घाटन। शहर को स्वच्छ और प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए सभी की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण- नगर आयुक्त। मदर टच सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने की सराहनीय पहल-शहर के सभी स्कूलों को भी जीरो वेस्ट यूनिट अपने यहाँ बनाने की अपील-नगर आयुक्त। ब्रांड एंबेस्डर प्रीति माहेश्वरी ने स्कूल के कूड़े को स्कूल में ही निस्तारित करने के सिखाए गुण। बच्चो ने प्लास्टिक के री यूज़ व कूड़े से सीखा खाद बनाना। फ़ोटो वीडियो देखिये।

 

 

  अलीगढ़ से उप
संपादक शशि गुप्ता
Exit mobile version