Site icon Pratap Today News

सराय हकीम से निकाली गयी बाबा नीम करौरी महाराज की प्रभात फेरी

बाबा नीम करौरी महाराज की प्रभात फेरी में उडा रंग गुलाल

अलीगढ़ में बाबा नीम करौली महाराज की प्रभात फेरी सराय हकीम होली चौक से निकाली गयी। जोकि कोयले वाली गली, मालगोदाम, मीरीमल की प्याऊ, रेलवे रोड, पत्थर बाजार, बाराद्वारी, सराय हकीम बाजार में होते हुये सराय हकीम होली चौक पर समापन हुयी। जिसमें महाराज जी के भक्तों ने बहुत ही सुंदर सुंदर भजन सुनाएं होली खेलन आयो श्याम आज रंग में बाबा जी, रंग डाल गयो री मोपे सांवरा, बाबा के दर पर उडे रंग गुलाल, जैसे बहुत सुंदर सुंदर भजन सुनाएं जिसमें गोपाल आचार, पिंटू फ्रिज, अरोरा ने। बाबा की फेरी में भक्तों ने खूब गुलाल उड़ाकर और सभी भक्तों के लगाकर महाराज जी के लगाकर आनंद प्राप्त किया। वहीं प्रभात फेरी का जगह जगह स्वागत किया। जिसमें दिल्ली वाला साड़ी कलेक्शन, मामू भांजे पर मास्टर रेडिये, पत्थर बाजार गोपाल हार्डवेयर वालों ने भव्य स्वागत किया। सभी भक्तों ने झूमकर आनंद प्राप्त करते नृत्य करते हुए सराय हकीम आए इसमें आरती के पश्चात सभी भक्तों ने प्रसाद प्राप्त किया जिसमें गोपाल आचार, प्रमोद अपन, तिलकधारी, सुभाष रेडियो, राम सारस्वत, मनन वार्ष्णेय, सौरव वार्ष्णेय, दिनेश गुप्ता, मृदुल वार्ष्णेय, प्रतीक वार्ष्णेय, रोहित, शुभम, अक्षय कुमार गुप्ता एंव मीडिया प्रमुख विशाल वार्ष्णेय आदि भक्त मौजूद रहे।

 

 

 

 

अलीगढ़ से संवाददाता
अक्षय कुमार गुप्ता
Exit mobile version