Site icon Pratap Today News

मील का पत्थर साबित होगी एफएसएमआई :पासवान व्यापार मण्डल हर वर्ग को दिलायेगा सम्मान -मानव महाजन

स्माल व मीडियम इंडस्ट्रीज के लिए एफएसएमआई का हुआ लोकार्पण

 

 

 

अलीगढ़ केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा उद्यमियों व व्यापारियों के लिए शुरू की गई महत्वपूर्ण योजनाओं व उनके द्वारा नये रोजगार सृजित करने का बीड़ा अलीगढ़ उद्योग व्यापार मंडल ने उठा लिया है।जिसके लिए एक संस्था “फेडरेशन ऑफ स्माल एंड मीडियम इंडस्ट्रीज “का लोकार्पण भी कर दिया गया है। अलीगढ़ उद्योग व्यापार मण्डल की एग्जीक्यूटिव कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक महानगर अध्यक्ष मुनेन्द्र वार्ष्णेय की अध्यक्षता में होटल पाॅम ट्री में सम्पन्न हुई। बैठक में एग्जीक्यूटिव कमेटी के पदाधिकारियों को मनोनित किया गया। जिसमें सौरभ बालजीवन को कमेटी का अध्यक्ष , अजय लिथो एवं एड. अनिल सेंगर को संयोजक, क्षितिज अग्रवाल को कोषाध्यक्ष एवं रिषभ गर्ग को व्यवस्थापक मनोनित किया गया। नवमनोनित पदाधिकारियों को संस्थापक मानव महाजन ,अध्यक्ष मुनेन्द्र वाष्र्णेय ,कोर्डीनेटर पंकज धीरज एवं चेयरमैन हरि किशन अग्रवाल ने शपथ ग्रहण करायी। बैठक में आये विभिन्न ट्रेड से जुड़े व्यापारियों ने अपनी समस्याएं रखी तत्पश्चात सभी समस्याओं एवं सुझानों को सुनने के पश्चात सर्वसम्मिति से नई एग्जीक्यूटिव कमैटी द्वारा निम्न निर्णय लिये गये। 1. केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की उद्योग-व्यापार जगत के लिये चलायी जा रही प्रभावशाली योजनाओं से स्मोल एवं मीडियम स्केल इण्डस्ट्रीज को सीधा जोड़ने एवं प्रोत्साहन के लिये”फैडरेशन आॅफ स्माॅल एवं मीडियम इण्डस्ट्रीज “ एफ.एस.एम.आई.” का गठन किया गया। जिसकी लाॅचिंग उपायुक्त उद्योग श्रीनाथ पासवान एवं सहायक प्रबंधक उद्योग बृजेश जी द्वारा की गई । उक्त एफ.एस.एम.आई. के द्वारा डिफेंस कोरीडोर, स्टार्टअप, ओडी.ओपी. आदि योजनाओं का लाभ स्माॅल एवं मीडियम इण्डस्ट्रीज को दिलाया जायेगा। 2. व्यापारियों के लिये मिनी विधानसभा के रूप में बनायी गयी उद्योग बन्धु एवं व्यापार बन्धु की बैठकों को प्रभावी एंव महत्वपूर्ण बनाने के लिये व्यापारियों की समस्याओं हेतु सीधे सम्बन्धित अफसरों की जवाबदेही तय करने के लिये प्रभारी मंत्री एवं मुख्यमंत्री से मिलकर उक्त दोनों बैठकों को प्रभावी एवं जवाबदेही बनाया जायेगा एवं समस्त विभागों के अधिकारियों की उपस्थित को सुनिश्चत कराया जायेगा। 3. उद्योग व्यापार से जुड़े समस्त सरकारी विभागों के कार्य एकल विंडो के तहत करने के लिये प्रयास किया जायेगा। 4. व्यापारियों की असुरक्षा के चलते प्राथमिकता के आधार पर शस्त्र लाइसेंस दिलाने का प्रयास कैंप लगाकर किया जायेगा। 5. सर्व समिति से यही निर्णय लिया गया कि सरकारी विभागों में कैम्प के माध्यम से सभी औपचारिकताओं को पूर्ण कराया जायेगा 6. अन्त में यह भी तय हुआ की उद्योग एवं व्यापारियों की समस्याओं के लिये विभिन्न विभागों की एक उपसमिति बनाकर संघर्ष के माध्यम से उनका निस्ताकरण कराया जायेगा उक्त उप समितियां न सिर्फ विभाग बार होंगी तथा समस्त क्षेत्रों के हिसाब से क्षेत्रवाद तय होंगी। उक्त बैठक में मनोज मित्तल, गणेश अग्रवाल, चैधरी सुनील सिंह, राजेश अनन्ता, सरदार मनमीत सिंह, विनय अग्रवाल, विष्णु गुप्ता, कपिल गायत्री, गगन महेश्वरी, इजी. राज किशोर वाष्र्णेय, राजकुमार इंदौरिया, मनीष गोयल, किशोर गुप्ता, शंकर सीमेन्द्र, प्रफुल मित्तल, दीपक गर्ग, संजय शर्मा, मनोज वाष्र्णेय, रोहित वाष्र्णेय, राजीवन सिंघल, निखिल मिल्कबार, प्रदीप वर्मा, तशहीर अनहद, अभिषेक वाष्र्णेय, वैभव राठी, नलनीश गुप्ता, अनमोल गुप्ता कोनार्क, विपिन बिहारी गुप्ता, पवन खण्डेलवान, पवन गुप्ता क्षितिज अग्रवाल, गर्ग, अनिल सेंगर, अजय लिथो, सौरभ बालजीवन, मुनेन्द्र वाष्र्णेय, हरिकिशन अग्रवाल, मानव महाजन आदि लोग उपस्थित थे।

अलीगढ़ से उप
संपादक शशि गुप्ता
Exit mobile version