अलीगढ़ शहर में तनाव के दृष्टिगत जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह ने अलीगढ़ शहर में रेड स्कीम तत्काल प्रभाव से लागू करने का आदेश दिया है। जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह के निर्देश पर एडीएम सिटी राकेश मालपाणी ने पत्र जारी कर सभी मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं कि अलीगढ़ शहर में सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी अपने तैनाती स्थलों पर नियमित रूप से भ्रमण करते रहेंगे तथा पुलिस अधिकारी आवश्यकतानुसार संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस बल तत्काल प्रभाव से तैनात करेंगे।