Site icon Pratap Today News

अलीगढ़ प्रख्यात कवि प्रेम किशोर पटाखा जी की 76 वीं पुस्तक “मेरा जीवन थ्री इन वन” का लोकार्पण कमिश्नर सभागार में हुआ

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ वरिष्ठ प्रख्यात कवि प्रेम किशोर पटाखा जी की 76 वीं पुस्तक “मेरा जीवन थ्री इन वन” का लोकार्पण एवं कस्तूरी गौरव सम्मान समारोह का आयोजन कमिश्नर सभागार में हुआ जिसमें शहर की विभिन्न संस्थाओं को कस्तूरी गौरव सम्मान से अलीगढ़ मंडल आयुक्त जी • एस • प्रियदर्शी ने और कवि प्रेम किशोर पटाखा ,कौशल महाराज जी ने अलीगढ़ समाज के सभी समाजसेवीओं को सम्मानित किया गया जिसमें अलीगढ़ के अविरल धारा संस्था,देहेदान संस्था,उड़ान सोसायटी,अलीगढ़ हेल्पलाइन,आजाद फाउंडेशन,राष्ट्री भक्त् वीर वीरांगना दल,कोमल फाउंडेशन,सहीत लगभग 15 संस्थाओं को सम्मानित किया गया सभागार में मौजूद सभी लोगों ने अपने विचार व्यक्त किये

अलीगढ़ से उप
संपादक शशि गुप्ता
Exit mobile version