Site icon Pratap Today News

केषव सेवा धाम में निःषुल्क आयुर्वेद स्वास्थ्य षिविर 23 को

आरएसएस की प्रेरणा से चलता है यह प्रकल्प

 

 

अलीगढ़ मथुरा रोड स्थित केषव सेवा धाम सिंघारपुर द्वारा नर सेवा नारायण सेवा को आधार मान सेवा कार्यों में जुटी आरोग्य समिति का एक प्रकल्प है, जो राश्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की प्रेरणा से चलता है। इस बार यह प्रकल्प 23 फरवरी को प्रातः 9 से दोपहर 2 बजे तक रानी हीराष्याम आरोग्यम के द्वारा सभी रोगों के आयुर्वेदिक रूप से निःषुल्क आयुर्वेद स्वास्थ्य परीक्षण एवं परामर्ष कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। पत्रकार वार्ता में ष्याम नारायन अग्रवाल ने बताया कि परीक्षण डाॅ. प्रदीप कुमार षर्मा जीएएमएस, एमडी (स्त्री एवं जटिल रोग विषेशज्ञ) द्वारा किया जायेगा। आरोग्य समिति के पदाधिकारियों ने सभी नागरिकों से आग्रह किया है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर निःषुल्क स्वास्थ्य षिविर का लाभ उठायें। इस दौरान ष्याम नारायण अग्रवाल, योगेष आर्य, भूपेन्द्र षर्मा,, गिरिजाषंकर, सुरेष चन्द्र अग्रवाल, षषिबाला अग्रवाल आदि मौजूद थे।

 

 

 

  अलीगढ़ से उप
संपादक शशि गुप्ता
Exit mobile version