Site icon Pratap Today News

डॉ ललित उपाध्याय स्टोरी मिरर ऑथर ऑफ ईयर अवार्ड्स से सम्मानित

अलीगढ़।स्टोरी मिरर मुंबई द्वारा ऑनलाइन वोटिंग के आधार पर डिजिटल साहित्य लेखन के लिए अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित “ऑथर ऑफ ईयर 2019” हिंदी का फर्स्ट रनर अप का एवार्ड्स अलीगढ़ निवासी ज्ञान महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर व जनसंपर्क अधिकारी तथा उड़ान सोसाइटी के सचिव डॉ ललित उपाध्याय को मिलने पर अलीगढ़वासियो ने खुशी जताई है । बेस्ट सैलिंग ऑथर व स्टोरी मिरर मुंबई के संस्थापक, सीईओ बिबहू दत्त राउट द्वारा हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र व ट्रॉफी डॉ. ललित उपाध्याय को दिया गया है। पचास लाख पाठकों व पच्चीस हजार लेखकों का ऑनलाइन मंच स्टोरी मिरर 2015 से मुंबई में स्थापित किया गया।डॉ ललित उपाध्याय को उनकी काव्य रचनाओं तिरंगे में लिपटे वीर शहीद, अखंड हिंदुस्तान है हमारा,दस्तक,ज्ञान है अनमोल व प्रेरक कहानी रक्तदान कर संकल्प ने बचाई जान को पाठकों द्वारा पसंद किए जाने के आधार पर ऑथर ऑफ अवार्ड्स के लिए जनवरी में ऑनलाइन वोटिंग के लिए नामित किया गया।जनवरी माह में पाठकों द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर की गई ऑनलाइन वोटिंग के आधार पर “ऑथर ऑफ ईयर 2019″हिंदी के लिए फर्स्ट रनर अप अवार्ड्स का विजेता घोषित होने पर उनका नाम वेबसाइट द्वारा वॉल ऑफ फेम व लिटरेरी कर्नल के रूप में भी दर्ज किया गया है।डॉ उपाध्याय ने मेरा भी मत,वतन के रखवाले,बापू:कल,आज और कल,चाँद के पार,चमकते कलमकार,मातृ भूमि के वीर पुरोधा,ज्ञान पुष्प पुस्तकों का भी संपादन किया है। उन्हें कलमवीर सम्मान,विचार प्रवाह सम्मान,चंद्र साधना सम्मान,कलमकार साहित्य सम्मान,मत प्रेरणा सम्मान,काव्य गौरव सम्मान आदि मिल चुके है। इस अवसर पर शुभकामना व बधाई देने वालों में रोटेरियन सचिव दीपक गोयल,प्रबंधक मनोज यादव,प्राचार्य डॉ वाई के गुप्ता,डॉ हीरेश गोयल,स्टोरी मिरर के हितेश जैन,लेखक यश यादव,चाइल्ड लाइन उड़ान निदेशक डॉ ज्ञानेन्द्र मिश्रा,शिरीन,नीलम सिंह,इम्मानुल हॉस्पिटल के आशीष पॉल,राष्ट्र रक्षा फाउंडेशन के मोहित नगाइच,विजय सिंह,शिव सांस्कृतिक समिति के जितेंद्र भारद्वाज,आहुति के रवि राठी,बाइकर श्री योगेश शर्मा,डॉ विभव वार्ष्णेय,डॉ आभा कृष्ण जौहरी,आर के शर्मा,डॉ वी के वर्मा,डॉ समर रजा, डॉ विवेक मिश्रा, डॉ नरेंद्र कुमार सिंह,मोहम्मद वाहिद,अब्दुल बासित फारुखी,प्रधानाचार्य मनोज वार्ष्णेय,डॉ एच एस चौधरी,बीरेंद्र सिंह,प्रवीण कुमार,डॉ दुर्गेश कुमार शर्मा आदि प्रमुख रहे।

 

 

 

   अलीगढ़ से उप
संपादक शशि गुप्ता
Exit mobile version