Site icon Pratap Today News

जैन बाल विद्यालय में वीर मराठा योद्धा शिवाजी महाराज की जंयती पर कार्यक्रम का आयोजित किया

 

अलीगढ़ के नगला मसानी स्थित जैन बाल विद्यालय में आज वीर मराठा योद्धा शिवा जी महाराज जी की जंयती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया ।विद्यालय के प्रधानाचार्य अनुपम जैन ने बताया कि हम सभी को शिवा जी महाराज के जीवन से प्रेरणा लेकर निरभीक एवं निडर व साहसी बनने की प्रेरणा लेने की सीख दी ।शिवा जी महाराज ने भारत के पश्चिम में मराठा साम्राज्य की स्थापना की ।वे महिलाओ का बहुत सम्मान करते थे ।गोरिलला एवं छापामार युद्ध में उनको महारथ हासिल थी ।।मुगलो की सेना का उन्होंने बखूबी निरभीकता से सामना किया ।शिवा जी महाराज के जीवन पर उनकी माता जीजाबाई का बहुत प्रभाव था ।वे बचपन से ही शिवा जी को वीरता की कहानियाँ सुनाया करती थीं।हम सभी को शिवा जी महाराज की तरह मातृभूमि पर मर मिटने एवं अन्याय के खिलाफ न झुकने की सीख लेनी चाहिए । इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक साधना जैन, रीना जैन , पूनम शर्मा , रचना कश्यप, हुमा अरशी , कीर्ति एवं विद्यालय के छात्र छात्राएँ उपस्थित थे।

 

 

अलीगढ़ से संवाददाता
अक्षय कुमार गुप्ता
Exit mobile version