Site icon Pratap Today News

ऑलिवुड फिल्म फेडरेशन के विशेष सलाहकार बने अलीगढ़ के परवेज खान

 

शाहरुख खान,टाइगर श्रॉफ सहित कई सितारों को सिखा चुके हैं एक्शन

अलीगढ़ उद्योग-व्यापार,ताले व तालीम के लिये प्रसिद्ध अलीगढ़ अब बॉलीवुड में, सिने-टीवी जगत में बड़ती गतिविधियों की बजह से अब “ऑलिवुड “के रूप में पहचान बनाता जा रहा है। स्थानीय कलाकारों व फिल्मों से जुड़े लोगों के लिये कार्यरत”ऑलिवुड फ़िल्म फेडरेशन, अलीगढ़” नें अलीगढ़ मूल के परवेज़ खान को मानद सदस्य के साथ फेडरेशन का विशेष सलाहकार बनाया है।मुम्बई फिल्म जगत में एक्शन डायरेक्टर के रूप में कार्यरत अंतराष्ट्रीय तायक्वोंडो इंस्ट्रक्टर परवेज़ खान अब तक फिल्मों में शाहरुख खान,टाइगर श्रॉफ जैसी कई बड़ी फिल्मी हस्तियों को एक्शन ट्रेनर के रूप में एक्शन सिखा चुके है।जल्दी ही आगामी फिल्म लाहौर@ 13 में वो रणदीप हुड्डा,मनोज बाजपेयी,सुशांत सिंह को भी एक्शन सीन सिखाते नज़र आएंगे। ऑलिवुड फ़िल्म फेडरेशन के कन्वीनर पंकज धीरज ने बताया है कि एक्शन डायरेक्टर परवेज खान के ऑलिवुड जगत से जुड़ने से स्थानीय प्रतिभाओं को और दम मिलेगा। छ वर्ष पूर्व अलीगढ़ को ऑलिवुड के रूप में पहचान दिलाने के लिये उनके प्रयासों को निरंतर सभी का सहयोग मिल रहा है।

अलीगढ़ से संवाददाता
अक्षय कुमार गुप्ता
Exit mobile version