Site icon Pratap Today News

जेनिथ केमिस्ट्री क्लासेज पर परीक्षाओं से ठीक पहले कैरिअर कॉउंसलिंग एवं मोटिवेशनल क्लास का आयोजन किया गया

अलीगढ़ जेनिथ केमिस्ट्री क्लासेज पर परीक्षाओं से ठीक पहले कैरिअर कॉउंसलिंग एवं मोटिवेशनल क्लास का आयोजन किया गया जिसमें अविरल धारा के संस्थापकश्री अतुल सिंह ने बच्चो के ठीक समय पर कैरिअर के लिए जम्प लगाने विभिन्न परिक्षाओं की तैयारी के लिए मूल मंत्र दिए उन्होंने बताया कि सबसे पहले उद्देश्य निश्चित होना चाहिए उसके पश्चात उसके विषय मे जानकारी जुटाकर एकाग्रता के साथ तैयारी में जुटना चाहिए जिसके लिए अनेक उदहारणदेकर बच्चो को समझाया

मोटिवेशनल गुरु एवं दैनिक जागरण के वरिष्ठ पत्रकार भाई श्री राजनारायण सिंह ने बच्चो से वार्ता करके जोश भरा उन्होंने कहा कि परिक्षार्थीओ को इस समय सोशल मीडिया से दूरी बना लेनी चाहिए और एकाग्र होकर तैयारी करनी चाहिए उन्होंने 5 मिनट सुबह और शाम एकाग्रता के लिए योगा भी बताया जिससे ध्यान उसी सब्जेक्ट मैं लगे जिसे पढ़ना शुरू कर रहे है उन्होंने स्वामी विवेकानन्द जी का उदाहरण देकर कहा कि कोई काम असम्भव नहीं है अन्त उन्होंने इन खूबसूरत लाइनों से बात को समाप्त किया जीत के लिए जुनून चाहिए, जिसमें हो उबाल ऐसा खून चाहिए। आसमां भी आएगा जमीन पर, बस आपके इरादे में जीत की गूंज चाहिए। जिंदगी की असली उड़ान अभी बाकी है। आपके इरादों का इम्तिहान अभी बाकी है। अभी तो नापी है मुठ्ठी पर जमीन। छूने को आसमान अभी बाकी है।

   अलीगढ़ से उप
संपादक शशि गुप्ता
Exit mobile version