Site icon Pratap Today News

संभागीय परिवहन विभाग द्वारा मण्डलीय सड़क सुरक्षा समिति का नया सदस्य बाइकिंग एडवेंचर स्पोर्ट्स ई०योगेश कुमार शर्मा को बनाया

 

उत्तर प्रदेश अलीगढ़ के बाइकिंग एंड एडवेंचर स्पोर्ट्स फाउंडेशन,अलीगढ़ के अध्यक्ष ई०योगेश कुमार शर्मा को संभागीय परिवहन विभाग द्वारा “मण्डलीय सड़क सुरक्षा समिति ” का नया सदस्य बनाया गया है । ई०योगेश कुमार शर्मा एक राष्ट्रीय माउंटेन बाइक राइडर होने के साथ एक कारोबारी और समाजसेवी भी है जिन्हें सतही और पर्वतीय मार्गों पर हज़ारों किलोमीटर वाहन चलाने का 33 वर्षों का अनुभव है ।पिछले 2 वर्षों में वे देश व विदेश में पड़ने वाले हिमालय पर्वत श्रंखला पर 5 साहसिक अभियान कर चुके है जिसके लिए तत्कालीन मंडलयुक्त जी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया था।उनके प्रत्येक अभियान की सफलता “ सड़क सुरक्षा “और “यातायात के नियमों “ के उचित अनुपालन पर निर्भर करती है ,अपने इस अनुभव का लाभ विभाग और समाज को मिले ऐसा उनका प्रयास रहेगा।

 

 

 

   अलीगढ़ से उप
संपादक शशि गुप्ता
Exit mobile version